West Indies spinner Roston Chase has done wonders by taking 5 wickets. Chase bowled 44 overs and took 5 wickets for 172 runs. Chase also managed to make a special record in Manchester by taking 5 wickets, let it be said that after 70 years on the field of Manchester, a West Indies spinner took 5 wickets in an innings.
वेस्टइंडीज के स्पिनर रोस्टन चेज ने 5 विकेट लेने का कमाल भी कर दिखाया. चेज ने 44 ओवर की गेंदबाजी की और 172 रन देकर 5 विकेट चटकाए. चेज ने 5 विकेट लेकर मैनचेस्टर में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम करने में सफलता पाई, बता दें कि मैनचेस्टर के मैदान पर 70 साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी वेस्टइंडीज के स्पिनर ने 5 विकेट एक पारी में झटके हों।
#RostonChase ENGvsWI #Manchester